
वार्ड न:29 कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी शेख असलम के समर्थन में जनसैलाब…
नगर निगम वार्ड नम्बर 29 के कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी शेख असलम के पक्ष में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय लोगो ने शेख असलम के समर्थन में एकजुट हो चुके है।

शेख असलम को छेत्र में उनके मिलनसार स्वभाव जुझारू व्यक्तित्व और जन सेवा की भावना के लिए जाना जाता है ।
जनता की समस्याओं को समझते हुवे उनकी समस्याओं के लिए तत्पर रहते है । संवाद के दौरान शेख असलम ने स्पष्ट किया कि वो सड़क,पानी, नाली और राशनकार्ड जैसे मूलभूत सुविधाओ को प्राथमिकता देंगे और वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाएंगे
शेख असलम के द्वारा घर घर जनसंपर्क किया जा रहा है। जिससे जनता का जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोग भरोसा जता रहे है कि शेख असलम ही विकास और जनसेवा की नई मिसाल स्थापित करेंगे।