
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ सेंट पलोटी स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा,प्रिंसिपल और डायरेक्टर नही आ रहे बाहर,शुक्रवार को विस्फोट से एक छात्रा घायल हुई थी।
आज नाराज अभिभावकों ने स्कूल का घेराव करके जमकर नारेबाजी की।प्रबंधन पर लापरवाही और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
इस घटना के विरोध में शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए और स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगने लगे। परिजनों का कहना है कि वे सुबह 7 बजे से स्कूल गेट पर खड़े हैं, लेकिन अब तक प्रबंधन ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। अभिभावको का कहना है कि हम लोग चाहते हैं कि स्कूल प्रशासन के इंचार्ज, फादर या प्रिंसिपल खुद सामने आकर बताएँ कि आखिर इस घटना की सच्चाई क्या है और इसके लिए जिम्मेंदार लोगो पर क्या कार्रवाई हो रही है? परिजनों ने इस हादसे को स्कूल प्रशासन की लापरवाही बताया और कहा कि इसे बच्चों की शरारत बताकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

पटना से मंगवाया गया था ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ सोडियम
सूत्रों के अनुसार, इस ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ सोडियम लैब से नहीं निकाला गया था, बल्कि ऑनलाइन पटना से मंगाया गया था। आशंका जताई जा रही है कि यह किसी शिक्षक के लिए मंगाया गया था। परिजनों का कहना है कि इस घटना के पीछे किसी बड़े स्तर की लापरवाही हो सकती है, जिसकी गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना, पेरेंट्स ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
आंदोलन कर रहे परिजनों ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी इस स्कूल में इस तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन ने हमेशा समझाइश देकर मामले को टाल दिया। अब हम चाहते हैं कि 24 घंटे के अंदर दोषियों के खिलाफ़ FIR दर्ज की जाए और इन बच्चों को स्कूल से निकाला जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सोमवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सिविल लाइन थाना जाकर FIR दर्ज करवाएंगे।
इस बीच, स्कूल प्रशासन ने अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालाँकि, अब तक प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम उठाते नहीं दिख रहे।