
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया फ्लाइट में अपनी यात्रा के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एयर लाइन की सेवाओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एयर इंडिया से सवाल किया है कि जब यात्रियों से पूरा किराया लिया जाता है, तो उन्हें खराब सीटों पर बैठाना क्या धोखा नहीं है?
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्हें भोपाल से दिल्ली की यात्रा करनी थी, जिसके बाद उन्हें किसान मेले के उद्घाटन और अलग-अलग बैठकों में शामिल होना था. उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में यात्रा की, जहां उन्हें 8C सीट आवंटित की गई. लेकिन जब वे सीट पर बैठे, तो पाया कि सीट टूटी हुई थी और अंदर धंसी हुई थी, जिससे बैठना बेहद तकलीफ दायक हो गया.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सहयात्रियों ने आग्रह किया कि वे अपनी सीट बदल लें. लेकिन, उन्होंने किसी और को तकलीफ देने की बजाय उसी टूटी हुई सीट पर सफर करने का फैसला किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद उन्हें लगा था कि एयरलाइन की सेवाओं में सुधार हुआ होगा, लेकिन यह उनका भ्रम था.


शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया प्रबंधन से पूछा कि क्या भविष्य में किसी और यात्री को इस तरह की परेशानी से बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे? या फिर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाया जाता रहेगा?
घटना पर एयर इंडिया ने जताया खेद….
शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर एयर इंडिया ने खेद जताया है. कंपनी ने कहा है कि असुविधा के लिए हमें खेद है. भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए हम इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं. हम इस मसले पर आपसे बात करने के अवसर की सराहना करेंगे.