
ब्यूरो रिपोट गणेश वैष्णव
अबूझमाड़ (ओरछा) के सुदूर ग्रामों में पहली बार हुआ मतदान ग्रामीणों में दिखा लोकतंत्र के प्रति उत्साह, भारी संख्या में पहुंचे मतदाता

कस्तूरमेटा (कोडोली), मोहंदी (कुतुल), पांगुड़ और गारपा में पहली बार डाले गए वोट

नारायणपुर, 23 फरवरी 2025 // त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तृतीय चरण में आज ओरछा विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदान संपन्न हुआ। इस चरण में पहली बार अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा (कोडोली), मोहंदी (कुतुल), पांगुड़ और गारपा जैसे सुदूर अंचलों में मतदान कराया गया। इसके साथ ही कुंदला, नेड़नार, धुरबेड़ा सहित अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में भी मतदान केंद्र बनाए गए, जहां पहली बार कई मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्रामीणों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और सुचारु मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। पहली बार मतदान करने वाले ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया, जिन्होंने अपने वोट के जरिए लोकतांत्रिक प्रणाली में सक्रिय भागीदारी निभाई।