
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर / दिनांक 01/03/25 को शाम 20:00 बजे, थाना कोटा के प्रभारी आई पी एस, सुमित कुमार धोत्रे के नेतृत्व में, विशेष रूप से उप निरीक्षक राज सिंह द्वारा गठित टीम समेत पुलिस ने ग्राम दर्रीकापा में छापेमारी की। मौके पर आरोपी रोशन खांडे (पिता: राजाराम खांडे, आयु: 24 वर्ष, निवासी दर्रीकापा) के घर में अवैध महुआ शराब के निर्माण एवं बिक्री का मामला सामने आया।


छापेमारी के दौरान कुल 510 लीटर कच्ची महुआ शराब, 06 नग एल्युमिनियम डेचकी, 01 नग गैस चूल्हा एवं 01 नग गैस सिलेंडर बरामद किए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹1,02,000/- आंकी गई। रिपोर्ट दिनांक 01/03/25 को रात 22:27 बजे दर्ज की गई।


अरोपी के खिलाफ धारा 34(1) क, 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। इस ऑपरेशन में सहायक उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद बंजारे , आरक्षक भोप सिंह साहू, रामलाल सोनवणी, महिला आरक्षक पूर्णिमा सिदार , प्रियांश तिग्गा एवं अन्य टीम सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।