

प्रधान पाठक के द्वारा अपने पक्ष में खबर चलाने के लिए कुछ यूट्यूब चैनल को चम चम बर्फी तक खिलाई ?
बिलासपुर/पूरा मामला बिलासपुर जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी, संकूल सिरगिट्टी विकासखण्ड बिल्हा का है, जहां पत्रकारो ने बच्चों से गड्ढा खुदवाने जैसी 19 फरवरी को खबर चलाई गई थी जिसमे वीडियो में बच्चे साफ-साफ ये सारे काम करते नजर आ रहे हैं. साथी ही सफाई कर्मचारी संतोष यादव भी बच्चों के साथ गड्ढा खोदते नजर आ रहे थे आपको बता दे इस खबर को पूरे प्रमाण के साथ चलाया गया था 16 दिनो बाद हमे सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि प्रधान पाठक का भाई भी एक पत्रकार है एवं प्रधान पाठक के द्वारा अपने पक्ष में खबर चलाने के लिए कुछ यूट्यूब चैनल को चम चम बर्फी तक खिलाई गई है ? जिस वीडियो को लेकर न्यूज़ चलने के बाद में उस तथ्य को त्वरित रूप से स्पष्टीकरण नहीं किया गया 16 दिनों के बाद में जिस आधार और तर्क को रख करके मीडिया में अपनी बात रखी जा रही है यह उनके कार्य प्रणाली को दर्शाती है।
क्या प्रधान पाठक को 16 दिनों में ही खंडन करना था सोचने वाली बात यह है आखिर 16 दिन क्यों लगे खंडन करने में ? स्पष्टीकरण करने के लिए 16 दिनों के बाद जिस आधार और तर्क दिया गया है उस तर्क को प्रमाणीकरण के साथ पूर्णत:रूप से न्यूज़ चलने के उपरांत इन्होंने स्पष्टीकरण क्यों नहीं किया।
जब की इस मामले की अभी जॉच चल रही है जॉच के बीच प्रधान पाठक द्वारा मीडिया को बाईट देकर खंडन किया हे
स्कुल को पत्रकारो द्वारा बदनाम करने का एक वीडियो एक चैनल के माध्यम से चलाया जा रहा है जिससे पत्रकारों की छवी धुलमिल हो रही है जब पत्रकारो ने विडियो पर कमेंट किया तो उस चैनल की एक महिला पत्रकार ने कमेंट क्यों किया कहते हुए थाने मे कार्रवाई करने की धमकी दे डाली।