
शोक समाचार पत्रकार मनीष पारीक का निधन
बिलासपुर/श्री मनीष पारीक पिता स्व. बनवारीलाल पारीक निवासी सरजू बगीचा का आज सुबह निधन हो गया जिनकी

अंतिम यात्रा कल दिनांक 17 मार्च सोमवार को सुबह 10 बजे उनके निज निवास सरजू बगीचा से मुक्तिधाम सरकंडा के लिए निकलेगी वे स्व. बनवारीलाल पारीक के छोटे पुत्र व रमेश पारीक के छोटे भाई एवं आयुष, अभिनंदन के पिता थे।