
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का 22एवं23 मार्च को दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मालाबन कोनी बिलासपुर में संपन्न हुआ।

दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में अखिल भारतीय उपाध्यक्ष डॉ विशाल चंद्राकर केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य प्रमोद चौधरी जी एवं सुरेश चंद्रवंशी जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी


प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रांत के सभी जिलों के चयनित कार्यकर्ता प्रशिक्षण में उपस्थित हो कर संगठन के अवधारणा , रिती निती,कार्य पद्धति ,ग्राम समिति के कार्य पर विस्तार से चर्चा किया गया आगे यह प्रशिक्षण तहसील स्तर पर किया जाएगा