
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर / बतादे कि पूरा मामला बिलासपुर के कोतवाली थाना छेत्र का है जहा पर प्रार्थी उमेन्द प्रसाद बंजारे पिता स्व० श्री कालीशरण बंजारे उम्र 53 वर्ष निवासी विनोवा नगर गली नंबर R2 थाना थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.11.2024 को साम्ब शिवम पाठक जिसके द्वारा पिंकी मतलानी से क्रय किये हुए मकान टिकरापारा कल्याण सुन्दरम अपार्टमेन्ट के द्वतीय तल फ्लैट नंबर ए. एस. 2 में 800 वर्गफुट में निर्मित मकान का कब्जा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उनके पास आये तब उसे ज्ञात हुआ
की पिंकी मतलानी पति भरत मतलानी उम्र 41 वर्ष निवासी गुरूनानक चौक तोरवा बिलासपुर के द्वारा मुल्यवान प्रति भूति उक्त भूमि को बिक्री करते समय कब्जा पंचनामा कूट रचना कर दिनांक 30.09.2024 को फर्जी कब्जा पंचनामा प्रमाण पत्र बनाकर उसे असल प्रमाण पत्र के उपयोग में लाकर टिकरापारा बिलासपुर खसरा नंबर 123 आबादी भूमि में कल्याण सुन्दरम अपार्टमेन्ट में स्थित हैं।

जिसके विक्रेता पिंकी मतलानी पति भरत मतलानी के द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा लिया है। जिसे साम्ब शिवम पाठक पिता स्व० कालीका प्रसाद पाठक जाति ब्राम्हण निवासी ग्राम पोस्ट बैमा तहसील बेलतरा के नाम पर बैमाना क्र० 2722 दिनांक 04.10.2024 को रिसिप्ट नंबर 2024 / 12 / 4157 के द्वारा रजिस्ट्री कराया गया है, उसमे लगे हुए कब्जा प्रमाण पत्र को देखने पर उसे पता चला की वह कब्जा प्रमाण पत्र उनके द्वारा जारी नहीं किया गया है।
घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) को दी गई,के मार्गदर्शन पर आरोपियों की पता साजी किया गया है जो आरोपी सलमान खान व भरत मतलानी के द्वारा कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरिके से कब्जा प्रमाण पत्र बनाना अपराध कबूल किया गया है जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक – 553 / 24 धारा 338,340 (2) बीएनएस के तहत आरोपियो गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।