
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया में एक किसान की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार, ग्राम पकरिया निवासी राम मनोहर कौशिक (52) रोजाना की तरह अपने प्लाट की रखवाली करने रात को खाना खाने के बाद वहां गए थे।
सुबह तक घर नहीं लौटने पर उनका बेटा उन्हें देखने के लिए प्लाट पर पहुंचा। वहां का नजारा देखकर वह सन्न रह गया। राम मनोहर कौशिक का लाश नलकूप के पास पड़ा था। उनके गले पर नलकूप के तार लिपटे हुए थे, जिससे प्रतीत होता है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस न घटनास्थल की घेराबंदी कर डॉग स्क्वायड बुलाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस घटना के बाद से ग्राम पकरिया और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। राम मनोहर कौशिक एक साधारण किसान थे,और उनकी इस तरह से हत्या होना कई सवाल खड़े कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले ऐसी वारदातें नहीं हुई थीं, लेकिन अब स्थिति चिंताजनक हो गई है।

पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या का मकसद क्या था। क्या यह व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम था, संपत्ति विवाद का मामला था, या फिर किसी अन्य कारण से वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने आम जनता से इस मामले में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी मिलने पर तुरंत जानकारी साझा करने की अपील की है। साथ ही, ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात में अकेले न जाने की सलाह दी गई है।
डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम से उम्मीद की जा रही है कि वे हत्यारे तक पहुंचने में मदद करेंगे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।