
रिपोर्टर __ सुरज पुरेना
बिलासपुर जिले के बाइकर्स सावधान हो जाएं। बाइक चोर फिर से सक्रिय हो गए है। बैंकों, बाजार एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर पुलिस की सक्रियता बढ़ने के कारण बाइक चोर सुनसान और नए जगहों पर सक्रिय है ताकि बाइक चोरी कर आसानी से फरार हो सके। बुधवार को दिनदहाड़े जिला मुख्यालय के पार्किंग में खड़ी बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली।

पीड़ित काशीराम गायकवाड ने बताया कि वे अपनी लाल रंग की बाइक क्रमांक (CG 10 BG 7973)को दोपहर 3:30 मिनट के आसपास कलेक्टर कार्यलय के पार्किंग में खड़ा कर अपनी निजी काम से जिला पंचायत कार्यालय गए थे। उसके बाद जब वे अपना काम खत्म कर 10 मिनट बाद लौटे तो उनकी बाइक उस स्थान से गायब थी काफी खोजबीन के बाद
दूसरे स्थान पर बाइक मिल गई।