
जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण की अधिसूचना प्रकाशित, 8 नवंबर तक दावा आपत्ति
बिलासपुर, 30 अक्टूबर/ कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला पंचायत बिलासपुर के निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण की अधिसूचना का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया है। इस संबंध में दावा आपत्ति 8 नवंबर तक बुलाए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र का कोई भी व्यस्क नागरिक न्यू कंपोजिट बिल्डिंग स्थित उप संचालक पंचायत कार्यालय में उक्त तिथि तक लिखित में

अपना दावा आपत्ति आवेदन दे सकता है। नए गठन में जिला पंचायत में 21 निर्वाचन क्षेत्र बनाए गए हैं। जिनमें बिल्हा व मस्तुरी जनपद में से प्रत्येक में 6-6 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र, तखतपुर जनपद में 5 और कोटा जनपद पंचायत में 4 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। कलेक्टर ने अधिसूचना की प्रति सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को भेजते हुए इसका ग्राम पंचायतों में प्रकाशन और प्रचार-प्रसार करने को कहा है।