
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर। देवरीखुर्द अटल आवास में रहने वाली 19 वर्षीय आस्था महानंद ने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आस्था ने बताया कि पानी भरने को लेकर हुए विवाद में गीता पाण्डेय एवं उसके पति संजीत पाण्डेय ने उसके साथ मारपीट की, कपड़े फाड़े और जातिगत गालियाँ दीं। पीड़िता के अनुसार, जब उसने मना किया तो गीता पाण्डेय ने जबरन पानी भरना शुरू कर दिया और विवाद बढ़ गया।
आस्था ने बताया कि इस दौरान दोनों आरोपियों ने मिलकर उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, साथ ही नीची जाति का हवाला देकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। घटना की सूचना 112 नंबर पर देकर पुलिस बुलाई गई, जिसके बाद सभी को थाने ले जाया गया। हालांकि, पीड़िता का आरोप है कि मौके पर पहुंचे नितिन छाबड़ा के हस्तक्षेप के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि गीता और संजीत पाण्डेय मोहल्ले के अन्य लोगों से भी अक्सर झगड़ा करते हैं और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं।
थाना तोरवा में शिकायत के बावजूद किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से आस्था ने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।