
रिपोर्टर ___ सुरज पुरेना
मल्हार, छत्तीसगढ़ — शनिवार रात मल्हार के विद्याडीह गांव में लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जब वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि संतोष पाटले पर जानलेवा हमला किया गया। घटना उस समय हुई जब पाटले गांव के ईश कुमार पात्रे के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी गांव के ही दो दबंग, जगमोहन गेंदले और उमेश गेंदले वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते विवाद करने लगे।

गाली-गलौज के बाद उमेश ने मुक्कों से हमला किया जबकि जगमोहन ने ईंट से सिर पर वार कर दिया। इस हमले में संतोष के माथे, पीठ और हाथ में गंभीर चोटें आईं। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 3(5), और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
फिलहाल पीड़ित का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सत्ता की सियासत गांवों तक अपराध को बढ़ावा दे रही है?