
रिपोर्टर —- सुरज पुरेना
बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नयापारा वार्ड क्रमांक 12 की निवासी रज्जो किन्नर (उम्र 50 वर्ष) एवं रूबी किन्नर (उम्र 30 वर्ष) ने हिरीं थाना के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, दिनांक 24 मई को वे दोनों भोजपुरी टोल नाका पर भीख मांग रहे थे, तभी हिरीं थाना के पुलिसकर्मी प्रताप साहू, टोप्पो सर एवं अन्य साथी नशे की हालत में वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के दोनों किन्नरों से अभद्रता करने लगे।
पीड़ितों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने गाली गलौच करते हुए लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। बाद में उन्होंने अपने गुरु को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने उन्हें निजी वाहन से वापस घर भिजवाया और उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया।

रज्जो और रूबी का यह भी कहना है कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी उक्त पुलिसकर्मी और उनके साथी उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर चुके हैं। उन्होंने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
किन्नर समुदाय ने इस घटना की निंदा करते हुए न्याय की मांग की है।