
बिलासपुर / जिले के तखतपुर विधानसभा छेत्र में इन दिनों अवैध खनिज माफिया का कारोबार फल फूल रहा है.रोजाना बिना अनुमति के बड़ी गाड़ियों से मिट्टी का अवैध उत्खनन और परिवहन करवाया जा रहा है. नियम को ताक में रख कर नदी में ट्रैक्टर उतारकर रेत भरा जा रहा है.


शिकायत खनिज विभाग से की ग्रामीण द्वारा की गई। विभाग के अधिकारी कुंभकारीय नींद सो हुवे है। जिसको बंद करवाने ग्रामीणों ने मीडिया का सहारा लिया। देवरीकला निवासी शिक़ायत कर्ता ने बताया कि उनके गांव के बंधवा तालाब को खनिज विभाग के अधिकारियो द्वारा मनरेगा कार्य के लिए दिया गया है। जिसमें सरपंच पति के द्वारा मशीन लगाकर अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि वह ग्राम में हो रहे अवैध खनन को बंद कराने और विभाग के द्वारा सक्त कार्यवाही की मांग कर रहे है।जिले में अवैध खनन और परिवहन का काम हो रहा है। खनिज माफिया अवैध खनन कर मोटी कमाई कर रहे हैं। पर विभागीय अधिकारी मौन बैठे हुवे है जिससे शासन को राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है..