

रोड किनारे खुलेआम पानी बॉटल में पेट्रोल भरकर कर बेचने वालो पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार
बिलासपुर /शनिचरी गोल बाजार में ज्वलनशील पदार्थ से लगे भीषण आग के परिप्रेक्ष्य में थाना क्षेत्र में अवैध ज्वलनशील पदार्थ रखने एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के दिशा

निर्देशन में टीम तैयार कर क्षेत्र में अवैध पेट्रोल बिक्री करने वाले लोगों पर नजर रखा जा रहा था कि दिनांक 05.06.2025 को पेट्रोलिंग दौरान आरोपी बबलू श्रीवास एवं गगन यादव निवासी रपटा चौक चांटीडीह द्वारा अलग-अलग ठेला में अवैध रूप से पानी बॉटल में पेट्रोल भरकर खुलेआम बिक्री करते हुये मिले जिनकी पृथक-पृथक तलाशी पर आरोपी बबलू श्रीवास के कब्जे से 5 लिटर 240 एमएल पेट्रोल एवं आरोपी गगन यादव के कब्जे से 5 लिटर 60 एमएल पेट्रोल बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस के धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

नाम आरोपी
1. बबलू श्रीवास पिता कन्हैया लाल श्रीवास उम्र 56 वर्ष निवासी रपटा चौक चांटीडीह, थाना जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. गगन यादव पिता जनकू यादव उम्र 19 वर्ष निवासी रपटा चौक चांटीडीह थ्ज्ञाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर(छ.ग.)