
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल से हड़कंप मच गया। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर मेल भेजकर धमकी दी गई, जिससे देर शाम कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तत्काल हाईकोर्ट को खाली करवाकर छानबीन शुरू की।
एसएसपी रजनीश सिंह के नेतृत्व में हाईकोर्ट परिसर के हर कोने की तलाशी ली गई। तीन डॉग स्क्वॉड की टीमों और आधुनिक बम डिटेक्शन उपकरणों की मदद से जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन परिसर को हाई अलर्ट पर रखा।
प्रारंभिक जांच में मेल भेजने वाले व्यक्ति का नाम अब्दुल सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और साइबर विशेषज्ञों की मदद से धमकी देने वाले की तलाश जारी है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।