
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / सीपत – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हरदाडीह निवासी रघुबीर पटेल (61 वर्ष) ने गंभीर अनियमितता की शिकायत की है। उनका कहना है कि उन्होंने योजना के अंतर्गत नियमानुसार आवेदन किया था, लेकिन आज तक उन्हें न तो आवास मिला और न ही कोई राशि प्राप्त हुई है।

रघुबीर पटेल का आरोप है कि जब उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी ली तो उनके नाम पर पहले ही आवास स्वीकृत और प्रदाय दिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट रूप से किसी तरह की धोखाधड़ी अथवा फर्जीवाड़े का मामला प्रतीत होता है, जिससे उन्हें उनका हक नहीं मिल सका।
उन्होंने आशंका जताई है कि उनके नाम पर किसी अन्य व्यक्ति को अवैध रूप से आवास प्रदाय कर दिया गया है। इस संदर्भ में रघुबीर पटेल ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो। साथ ही, उन्हें योजना के तहत शीघ्र आवास उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री, कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियों से इस विषय में संज्ञान लेकर न्याय की मांग की है।
यह मामला प्रधानमंत्री आवास योजना की पारदर्शिता एवं क्रियान्वयन की वास्तविकता पर सवाल खड़े करता है।