
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ बोर्ड मान्यता प्राप्त जिला निजी विद्यालय संचालक संगठन, जिला-बिलासपुर (पंजीयन क्रमांक 122202368846) के जिला अध्यक्ष श्री संजय हरणगांवकर द्वारा नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। संगठन का मुख्य कार्यालय हरणगांवकर कोचिंग क्लासेस, मुक्तिधाम चौक, सरकण्डा, बिलासपुर में स्थित है।
संगठन के अध्यक्ष श्री हरणगांवकर ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें नीतूसिंह, लता वर्मा सहित कई सक्रिय पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। यह कार्यकारिणी जिले के विभिन्न ब्लॉकों बिल्हा, मस्तुरी, तखतपुर और कोटा में संचालित निजी विद्यालयों के समन्वय और समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करेगी।

इस नियुक्ति की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षा संचालक आयुक्त और रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी कार्यालय को भी भेजी गई है। संगठन का उद्देश्य निजी विद्यालयों के हितों की रक्षा करना, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करना है।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क
हरणगांवकर कोचिंग क्लासेस, मुक्तिधाम चौक, सरकण्डा, बिलासपुर (छ.ग.)