
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / एक वृद्ध महिला द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि रशीद बक्श और सोनू माली नामक व्यक्तियों ने उनके पोते नंदकुमार भारते व पोती सीमा जोशी को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, इन लोगों ने उन्हें जबरन घर से उठाकर पुलिस अधीक्षक व सकरी थाने में ले जाकर कोरे कागज में हस्ताक्षर करवाए और धमकी दी कि यदि उसने उनकी बात नहीं मानी तो उसके पोते-पोती की हत्या कर दी जाएगी।
महिला ने बताया कि वह अशिक्षित है और पिछले 10 वर्षों से कुदुदण्ड सिविल लाइन, बिलासपुर में अपने पोते नंदकुमार के साथ रह रही है। उनके पति स्व. मालिकराम जोशी के नाम पर सकरी के खसरा नंबर 118/1, 118/2, 120/2, 120/3, 357/2 और 357/3 की कुल 1.76 एकड़ जमीन दर्ज है, जो अब उनके पोते नंदकुमार और पोती सीमा के नाम पर है।

महिला का कहना है कि उक्त भूमि को बेचने के लिए सोनू माली और चंद्रकला दुबे ने उन्हें जबरदस्ती अगवा कर अकलतरा ले जाकर धमकी देते हुए विक्रय का इकरारनामा करवा लिया। इसकी जानकारी जब नंदकुमार ने अपने चचेरे भाई अमित भारते को दी, तो अमित की सलाह पर मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद रशीद बक्श और सोनू माली ने दोबारा नंदकुमार और सीमा को जान से मारने की धमकी दी और यहां तक कहा कि “अब तुम्हारे कुदुदण्ड के घर को भी कब्जा कर लिया जाएगा।” महिला का आरोप है कि रशीद बक्श ने जातिसूचक अपमानजनक गालियां भी दीं और कहा कि उसने पुलिस अधिकारियों को खरीद लिया है, अब कुछ नहीं होने वाला।
पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।