
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित सब इंजीनियर परीक्षा कल 20 जुलाई को प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। बिलासपुर शहर में इसके लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 5,987 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा लोक निर्माण विभाग के सिविल और ई एंड एम शाखा में सब इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है।
परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होगी। परीक्षा की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शुक्रवार को मंथन सभाकक्ष में आब्जर्वरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा के दौरान नकल रोकने और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

प्रत्येक केंद्र पर जैमर की व्यवस्था होगी और महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को बिना तलाशी के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश से पूर्व हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से फ्रिसकिंग की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी द्वारा की जाएगी। परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पूर्व सभी सुरक्षाकर्मियों को केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है।
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा ताकि समय रहते सत्यापन और तलाशी की प्रक्रिया पूरी हो सके। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पूर्व यानी सुबह 9:45 बजे केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण, घड़ी, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पर्स, पाउच तथा संचार या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व व समाप्ति के आधे घंटे पूर्व तक परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर जाना वर्जित रहेगा।
प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में शांतिपूर्वक सम्मिलित हों।