
bilaspur crime नशे के सौदागरो पर बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’ 02 अंतराज्यीय गांजा तस्करो से 284 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद।

बिलासपुर पुलिस एवं ए.सी.सी.यू. को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ का परिवहन होने की मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ था। सूचना के आधार पर *ए.सी.सी.यू. एवं थाना तोरवा की संयुक्त टीम* द्वारा दिनाॅक 18.07.2025 को जगमल चैक तोरवा में एक सफेद रंग की मारूती अर्टिगा कार क्रमांक सी.जी. 04 ओ.सी. 4577 को चेक किया गया जो वाहन चालक अपने वाहन को भगाकर ले जाने का प्रयास करने लगा जिसे मौके पर ही पकडकर संदेही गजेन्द्र गोस्वामी एवं नयन कुमार से पुछताछ किया गया व विधिनुसार वाहन की चंकिंग करने पर संदेही आरोपियों के कब्जे से ब्राउन टेप से लपेटे गए 284 पैकेट कुल 284 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा एण्ड्रायड मोबाईल फोन 02 नग आई.फोन 01 नग

जप्तश्ुुदा सामग्री कुल किमती करीब 35 लाख रू जप्त किया गया। संदेही आरोपियो से पुछताछ पर जप्त गांजा को उडीसा से लेकर आना बताये है जिनसे अग्रिम पुछताछ की जा रही है। आरोपीगण के विरूद्ध थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 309/25 धारा 20 (बी)(2)(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिनुसार कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। नशे का व्यापार करने वाले आरोपियो के विरूद्ध एण्ड-टु-एण्ड विवेचना कर संलिप्त आरोपियो का फायनेन्श्यिल इन्वेस्टीगेशन कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर* श्री राजेन्द्र जायसवाल, *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर* श्री अनुज कुमार, *नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन* श्री निमितेश सिंह *निरीक्षक* अजरउद्दीन प्रभारी ए.सी.सी.यू. *उप निरीक्षक* कमल नारायण शर्मा, *सउनि* भरत राठौर *प्र. आर.* राहूल सिह, आतिश पारिक, उमाशंकर राठौर, सिद्धार्थ पाण्डेय *आर* . विकास राम, प्रशांत सिंह, प्रेम सूर्यवंशी, अविनाश कश्यप, महादेव कुजुर, रवि यादव, अजय शर्मा, रंजीत खरे, समर बहादूर सिंह एवं सरफराज खान की *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।*