
bilaspur news लायंस क्लब बिलासपुर शक्ति ने किया बच्चों को प्रोत्साहित

दिनांक 24जुलाई छत्तीसगढ़ी त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में
हरेली के शुभ अवसर पर क्लब अध्यक्ष ला अरविन्द वर्मा के मार्गदर्शन में, शक्ति क्लब द्वारा बैमा – नागोई गांव में स्थित निशुल्क कोचिंग

संस्थान में बच्चों को कैंसर जैसी बीमारी के कारण एवं से बचने के उपाय बताये गए एवं साथ ही साथ उन्हें कॉपी,पेन भी प्रदान किये गए। इसके बाद क्लब द्वारा गांव में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण

एवं ,कपड़े के थेलो का वितरण भी किया गया यह गतिविधि सचिव ला. रोशनी दीक्षित,डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ला विजय लक्ष्मी जी,ला. दिव्या सिंह जी एवं ला. प्रभा मूर्ति जी के सहयोग से पूर्ण हुई।
