
चोरी के 2 प्रकरणों को सुलझाने में सरकण्डा और एसीसीयू पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता
बिलासपुर / प्रार्थी रितेश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 31 वर्ष निवासी देवंदन नगर फेस 2 खमतराई रोड सरकण्डा का दिनांक 08.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि खमतराई रोड में वह गीता ज्वेलर्स का संचालन करता है प्रतिदिन की भांति दिनांक

07.08.2025 के रात्रि करीब 09.40 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था, आज सुबह करीब 08.00 बजे मकान मालिक आलोक तिवारी फोन कर बताया कि आपके ज्वेलरी दुकान का ताला टूटा हुआ है तब वह दुकान जाकर देखा तो दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम तीन हजार को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, इसी प्रकार प्रार्थी केशव प्रसाद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वह खमतराई रोड में ओम मेडिकल चलाता है प्रतिदिन की भांति दिनांक 07.08.2025 के रात्रि करीब 09.30 बजे वह मेडिकल दुकान को बंद करके घर चला गया था, सुबह करीब 07.30 बजे दुकान खोलने पहुंचा दुकान ताला टूटा हुआ था अंदर काउण्टर में रखे नगदी रकम

2700रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा पु से)को घटना के संबंध में तत्काल अवगत कराने पर एसीसीयू टीम बिलासपुर के साथ संयुक्त टीम तैयार कर चोरी के प्रकरण का त्वरित निराकरण करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल, एसीसीयू प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुज कुमार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का पृथक-पृथक अवलोकन कर फूटेज के आधार पर संदेही का पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति स्वर्णिम ऐरा कालोनी में मजदूरी का काम करता है उसी व्यक्ति जैसे फूटेज में दिखाई दे रहा है, मुखबीर के उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर संदेही को स्वर्णिम ऐरा कालोनी में दबिश देकर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर गीता ज्वेलर्स में चोरी करने के बाद ओम मेडिकल स्टोर में भी चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी किये मशरूका सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम 2700रू. बरामद कराया जिसे जिसे विधिवत् पृथक-पृथक उक्त प्रकरणों में जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय, सउनि शैलेन्द्र सिंह, सउनि प्रदीप यादव, प्र.आर. बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, विकास यादव, संजीव जांगड़े, सत्य कुमार पाटले एवं एसीसीयू से प्र.आर. आतिश पारिक, आर. रवि यादव, तदबीर पोर्ते एवं राहुल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।