
bilaspur news पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का डॉ राहुल ने किया बिलासपुर मे आत्मीय स्वागत :-

बिलासपुर आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बिलासपुर मे कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव जी के यहां उनका आगमन हुआ, समस्त कांग्रेस जन अपने नेता भूपेश बघेल जी से उत्सुकता के साथ मिलने हेतु आये थे, इसी क्रम मे डॉ राहुल सिंह भी अपने सोशल मीडिया टीम के साथ पहुचे एवं मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत एवं सत्कार किया, इस दौरान कुछ हसीं मज़ाक के छन भी देखे गए, छत्तीसगढ़ीया मुख्यमंत्री बघेल साहब से राहुल ने की छत्तीसगढ़ीया मे बात तो उत्तर भी बघेल साहब द्वारा मज़ाकिया अंदाज मे देखा गया, जिस पर आसपास उपस्थित समस्त कांग्रेस जन हस पड़े, और छत्तीसगढ़ीया मुख्यमंत्री जी के अंदाज की सराहना करने लगे,
बताते चले की मुलाक़ात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री साहब ने डॉ राहुल से संछिप्त मे सोशल मीडिया मे सक्रियता एवं जनता मे जागरूकता हेतु चर्चा एवं परिचर्चा की, तथा बिलासपुर सोशल मीडिया टीम की तारीफ भी की!