
छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला रायपुर के डॉ. विजय रत्नाकर अध्यक्ष बृजभूषण सिंह सचिव चुने गए
छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला रायपुर इकाई का बैठक प्रो. जे .एन.पांडेय स्कूल सभागार रायपुर में आयोजित किया गया , जिसमे पुनर्गठन हेतु निर्वाचन कार्यवाहक समिति के सदस्य पीताम्बर पटेल एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय शुक्ला सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी रायपुर, सहायक निर्वाचन अधिकारी सी. के. वर्मा क्रीड़ा प्रभारी विकासखंड तिल्दा, राकेश प्रधान क्रीड़ा प्रभारी विकासखंड आरंग, संदीप शर्मा विकासखंड धरसीवां,पोमन लाल तारक

विकासखंड अभनपुर को नियुक्तकर उनकी उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष डॉ .विजय कुमार रत्नाकर अपने प्रतिद्वंदी अमित चंद्राकर, लाल बहादुर सोनकर को मात देकर 7 मतों से निर्वाचित हुए। वही सचिव पद के लिए बृजभूषण सिंह उर्फ बंटी निर्विरोध चुने गए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए लाल बहादुर सोनकर, अमित चंद्राकर,प्रदीप साहू, पंचराम कौशिक ,सह सचिव गुरुप्रिया बागड़े, कोषाध्यक्ष वरुण पांडे,

उप कोषाध्यक्ष ढालेश्वरी टंडन,प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी भोजराम मनहरे को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । वहीं सलाहकार संजय शुक्ला, सी के वर्मा ,राकेश प्रधान, संदीप गोविलकर,पोमन लाल तारक,श्रीमति एन. पी. अली,श्रीमति किरण प्रधान को नियुक्त किया गया तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए चांदनी दीवान, नीतू देवदास, ज्ञानचंद साहू, मनप्रीत कौर एवं चंद्रवती मीरे को सर्व सम्मति से चयनित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सेवानिवृत व्यायाम शिक्षक बी. आर. साहू , गोवर्धन ध्रुव, आर.एल.तारक,शिवनंदन देवांगन, एवं सुखचंद वर्मा टेंभुलकर सर ,संतोष शर्मा, सदाराम ध्रुव, प्रमिला गौतम ,ओंकारेश्वर सोनवानी आदि बड़ी संख्या में रायपुर जिले के विकासखंड आरंग,अभनपुर,धरसीवां,तिल्दा के व्यायाम शिक्षको की उपस्थिति रही।उक्त जानकारी भोजराम मनहरे जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ने दी है।