
संवाददाता सुरज वाधवानी
समाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर किया भोग प्रसाद के रुप में बिह पटाटा का वितरण
बिलासपुर / गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर समाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा वरिष्ठ समाज सेवी चंदर मंगतानी के कुशल नेतृत्व में चकर भाटा निवासी सर्व प्रिय युवा सरल हृदय स्व जैकी गेही जी की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए उनके मित्रो द्वारा प्रदत्त मुक्त हस्त सहयोग से स्थानीय नया बस स्टैंड पर भोजन प्रसाद का वितरण किया गया

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने बताया कि हंगर फ्री बिलासपुर संस्था का गठन कोई न सोए भूखा के ध्येय से किया गया है और इस भोजन सेवा में सामाजिक सहयोग से यथा संभव भूले बिसरे सिंधी व्यंजनो का वितरण किया जाता है जिससे सभी समाज व वर्गो में सामाजिक समरसता का भाव व एक दूसरे के खान पान रीति रिवाजो में रुचि और साझा संस्कृति की समझ का विकास हो जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वैश्विक कल्याण शांति सद्भाव के लिए आवश्यक है इसी तारतम्य में आज भी विशिष्ट सिंधी व्यंजन *बिह पटाटा आऊ चांवर* का भोजन प्रसाद के रुप में वितरण किया गया जिसका बस स्टैंड में आने जाने वाले यात्रियों से सपरिवार भरपूर आनंद लिया और सिंधी समाज के उत्तरोत्तर विकास की कामना की आज के कार्यक्रम के अतिथि धन गुरु नानक दरबार के सेवादार विकास घई ने इस कार्य में सहयोग के लिए संस्था के साथियों ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , मनोज सरवानी , महेंद्र माखीजा , राम हिंदुजा , सेवा एक नई पहल के संयोजक गण रेखा आहुजा व माधव मुजुमदार के प्रति आभार व्यक्त किया।