
सीपत थाना की त्वरित कार्यवाही ग्राम डगनिया में सास एवं साली पर आघात करने वाले आरोपी गिरफ्तार
10 वर्ष तक की सजा के मामले में ग्राम डगनिया से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपी- संतोष कुमार घृतलहरे पिता राजेश घृतलहरे उम्र 28 साल निवासी इंद्रपुरी माता चैरा मंदिर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0
आरोपी संतोष कुमार घृतलहरे अपने ससुराल आया हुआ था जो अपनी सासु मां यशोदा मिरी से शराब पीने के लिये पैसा मांगा, पैसा देने से मना की तो आरोपी संतोष जबरन मां बहन अश्लील गाली गलौच जान से मारूंगा कहते हुए हाथ मे रखे लोहे की हशिया से यशोदा के साथ मारपीट करने लगा बीच बचाव करने कविता मिरी आई तो उनके साथ भी हाथ मुक्का व हशिया से मारपीट किया है आरोपी के मारपीट करने से यशोदा के सिर, हाथ, पीठ, चेहरा मे, तथा कविता के सिर, बांये

हाथ की कलाई मे चोट लगा है जिसके रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सीपत निरीक्षक गोपाल सतपथी द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण के त्वरित कार्यवाही कर आरोपी संतोष कुमार घृतलहरे को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपनी सास आहिता के साथ पैसो की मांग कर मारपीट करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी को थाना सीपत से धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1) बीएनएस जैसे गंभीर धाराओ में आरोपी के विरूध्द अपराध का सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर जेल भेजा गया है।