
ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भरनी, बिलासपुर में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन

आज दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल बिलासपुर द्वारा छत्तसीगढ़ प्रांत्तीय अग्रवाल संगठन बिलासपुर महिला इकाई एवं पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्रुप केन्द्र बिलासपुर परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर श्री राज कुमार, उप महानिरीक्षक, श्री मनोज कुमार, कमाण्डेन्ट, श्री अवजीत प्रभात, सहा. कमा. श्रीमती कलावती ठाकुर, सहा.कमा. के अतिरिक्त डा० अश्लेषा कोहाड़, सी.एम.ओ./एस. जी.. श्रीमती नीलिमा नर्जरी, उप०कमा०/मंत्रा०, श्री पैलाउ नर्जरी, सहा०कमा०/मंत्रा० एवं श्री सुशील पाण्डेय, सहा० कमा०/मंत्रा० व ग्रुप केन्द्र बिलासपुर के अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में बल के कुल 27 अधिकारी तथा कार्मिकों ने रक्तदान किया है।