बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव में विकास पैनल की ऐतिहासिक विजय,पत्रकार एकता और विश्वास की जीत
बिलासपुर :- बिलासपुर प्रेस क्लब के बहुप्रतीक्षित चुनाव में विकास पैनल ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए आशीर्वाद एवं विकल्प पैनल को करारी शिकस्त दी। रविवार को जिला प्रशासन की निगरानी में राघवेन्द्र सभा भवन में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न इस चुनाव ने प्रेस क्लब के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। विकास पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजीत मिश्रा सहित सभी छह प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत दर्ज कर संगठन पर अपनी मजबूत पकड़ सिद्ध की।
यह संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया फर्म्स एवं सोसायटी के उप पंजीयक तथा नियुक्त चुनाव अधिकारी की देखरेख में पूरी वैधानिकता के साथ संपन्न हुई। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले मतदान में कुल 447 वैध मतदाताओं में से 386 पत्रकार सदस्यों ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो प्रेस क्लब के प्रति सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और जागरूकता को दर्शाता है। मतदान समाप्ति के बाद शाम 6 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई, जिसमें शुरुआती रुझानों से ही विकास पैनल निर्णायक बढ़त बनाता नजर आया और अंततः शानदार जीत हासिल की।

पदवार चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे
अध्यक्ष पद:
अजीत मिश्रा – 204 मत (विजयी)
दिलीप यादव – 142 मत
मदन सिंह ठाकुर – 35 मत
उपाध्यक्ष पद:
विजयक्रांति तिवारी – 193 मत (विजयी)
गोपीनाथ डे – 130 मत
विश्व दीपक राई – 54 मत
वेंदुल वेंकट रमण किरण – 04 मत
सचिव पद:
संदीप करिहार – 189 मत (विजयी)
रविशंकर शुक्ला – 163 मत
प्रवीर भट्टाचार्य – 26 मत
सह सचिव पद:
हरिकिशन गंगवानी – 156 मत (विजयी)
रमेश सिंह राजपूत – 146 मत
जयेन्द्र गोले – 78 मत
कोषाध्यक्ष पद:
किशोर कुमार सिंह – 189 मत (विजयी)
लोकेश्वर वाधमारे – 107 मत
आशीष कुमार मौर्य – 86 मत
कार्यकारिणी सदस्य:
कैलाश यादव – 208 मत (विजयी)
उषा सोनी – 136 मत
चंद्र प्रकाश शर्मा – 35 मत
परिणाम घोषित होते ही राघवेन्द्र सभा भवन में उपस्थित पत्रकारों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। विकास पैनल समर्थकों ने एक-दूसरे को बधाई दी और संगठन की मजबूती के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने अपनी जीत को सभी पत्रकार साथियों की जीत बताते हुए कहा कि प्रेस क्लब को और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं पत्रकार हितैषी बनाने के लिए विकास पैनल पूरी निष्ठा से कार्य करेगा। उन्होंने सभी विरोधी पैनलों का भी आभार व्यक्त किया और सभी को साथ लेकर चलने की बात कही।
बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव सदैव गरिमापूर्ण और अनुशासित लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उदाहरण रहा है। इस चुनाव में पत्रकारों की भारी सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रेस क्लब केवल एक संस्था नहीं, बल्कि पत्रकारों की आवाज, अधिकार और सम्मान का मजबूत मंच है। विकास पैनल की इस प्रचंड जीत को संगठन में स्थिरता, विश्वास और सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष कमल दुसेजा, जिला उपाध्यक्ष भूषण प्रसाद श्रीवास, जिला महासचिव गौतम बोंदरे, जिला सचिव उमाशंकर शुक्ला, जिला सचिव अनीश गंधर्व, मीडिया प्रभारी यू. मुरली राव सहित संगठन के वरिष्ठ सदस्यों रणजीत सिंह खनूजा, पवन वर्मा, रमेश यादव, रमेश गोयल, शत्रुघ्न चौधरी, गीता सोंचे, रेशमा लहरे, पुष्पा साहू, सूरज वाधवानी, संजय ठाकुर, सैयद सुभान उल हक, पी. आनंद राव, कुलदीप ठाकुर, दिव्यांग सोनी, अनिल यादव सहित संगठन के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विकास पैनल को इस ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं यह जीत न केवल विकास पैनल की है,बल्कि पूरे बिलासपुर के पत्रकार समुदाय की एकता,विश्वास और लोकतांत्रिक परंपराओं की जीत मानी जा रही है।

