बिलासपुर शहर को “ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन” बनाने की ओर यातायात पुलिस के बढ़ते कदम; नियमों के उल्लंघन पर होगी कठोर दंडात्मक कार्रवाई

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शहर को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों को क्रमशः “ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन” (यातायात उल्लंघन मुक्त क्षेत्र) के रूप में विकसित करने की प्राथमिकता तय की गई है।

अभियान के मुख्य बिंदु:
- लक्षित सेक्टरों में सघन कार्रवाई: शहर के व्यस्ततम मार्गों जैसे अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग एवं महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक तक को प्रथम चरण में “यातायात उल्लंघन मुक्त क्षेत्र” घोषित किया गया है। यहाँ पुलिस बल नियमित रूप से मुस्तैद रहकर उल्लंघनकर्ताओं पर नजर रख रहा है।
- व्यापारियों को सख्त हिदायत: पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आज विभिन्न व्यवसायियों और दुकान संचालकों को सख्त हिदायत दी है। स्पष्ट किया गया है कि दुकानों के सामने अव्यवस्थित पार्किंग पाए जाने या मार्ग अवरुद्ध होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ आपराधिक प्रकरण (FIR) भी दर्ज किए जा सकते हैं।
- गार्ड एवं स्टाफ की तैनाती अनिवार्य: समस्त प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित करने हेतु अनिवार्य रूप से गार्ड या व्यवस्थापक स्टाफ रखें, ताकि पार्किंग के कारण यातायात बाधित न हो।
- जागरूकता एवं अनाउंसमेंट: लाउडस्पीकर के माध्यम से आम नागरिकों को निरंतर यातायात नियमों, धाराओं और उनके उल्लंघन के परिणामों (जुर्माना व कानूनी कार्यवाही) के प्रति सचेत किया जा रहा है।
जनसहयोग की अपील
यातायात विभाग ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे इस मुहिम को एक सामाजिक सरोकार समझते हुए पुलिस का सहयोग करें। सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने हेतु पीपीपी (Public-Private Partnership) मॉडल की तर्ज पर नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

यातायात पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि आगामी चरणों में शहर के अन्य क्षेत्रों को भी इसी प्रकार “वायलेशन फ्री जोन” के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए और यातायात सुचारू बना रहे।

