एसईसीएल स्थापना मुख्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम: सीएमडी हरीश दुहन ने फहराया तिरंगा

बिलासपुर: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में आज 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) श्री हरीश दुहन ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

इस गरिमामय अवसर पर विशेष रूप से मुख्य अतिथि की पूज्य माता जी श्रीमती यशवंती दुहन भी उपस्थित रहीं, जिनका सानिध्य कार्यक्रम के गौरव को बढ़ा रहा था।
सीएमडी का दमदार संबोधन और सम्मान समारोह
ध्वजारोहण के पश्चात अपने ओजस्वी संबोधन में श्री हरीश दुहन ने कोयला कर्मियों की मेहनत को नमन करते हुए देश की ऊर्जा सुरक्षा में एसईसीएल के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन और समर्पण ही हमें एक सशक्त राष्ट्र के रूप में आगे ले जाएगा।

समारोह के दौरान सुरक्षा गार्डों और एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ियों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरक्षा प्रहरियों और एनसीसी के छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आकाश में गूंजा शांति का संदेश: कार्यक्रम के एक विशेष और भावुक क्षण में, सीएमडी श्री हरीश दुहन सहित कार्यक्रम में मौजूद सभी विशिष्ट अतिथियों ने रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाकर शांति, सद्भाव और प्रगति का संदेश दिया। नीले गगन में उड़ते इन गुब्बारों ने उत्सव के उल्लास को दोगुना कर दिया।

श्रद्धा महिला मंडल और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में श्रीमती शशि दुहन, अध्यक्षा (श्रद्धा महिला मंडल) के साथ महिला मंडल की अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। उनकी उपस्थिति ने नारी शक्ति और सामाजिक सहभागिता का संदेश दिया।

इसके साथ ही एसईसीएल के शीर्ष प्रबंधन ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई:
श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (तकनीकी – संचालन)
श्री बिरंची दास, निदेशक (मानव संसाधन)
श्री डी. सुनील कुमार, निदेशक (वित्त)
श्री हिमांशु जैन, मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO)
श्री रमेश चंद्र महापात्र, निदेशक (तकनीकी – योजना/परियोजना)
डी.ए.वी. स्कूल के बच्चों ने बांधा समां

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डी.ए.वी. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। नन्हे बच्चों के ‘देशभक्ति थीम’ पर आधारित नाटकों ने उपस्थित जनसमूह में जोश भर दिया। पूरा परिसर ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्ट:
अमित पवार
जिला क्राइम रिपोर्टर, CG CRIME NEWS
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

