
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर शहर के सदर बाजार चौक में धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वालों को डरा-धमका रहे आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 जून 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि सैफूल हक उर्फ शैलू पिता फजलूल हक (उम्र 28 वर्ष), निवासी सदर बाजार, थाना सिटी कोतवाली, एक धारदार लोहे का चाकू लेकर लोगों में भय फैला रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबदा के निर्देश पर थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्यवाही की।
आरोपी को दबिश देकर मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक धारदार लोहे का चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस कार्यवाही में सउनि भोलेनाथ तिवारी, आरक्षक गोकूल जांगड़े, नुरुल कादिर एवं धीरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सफलता मिली है।