
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर। ग्राम घासीपुर स्थित फ्लाई एस ब्रिक्स फैक्ट्री में टुल्लू पम्प चोरी करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी वही व्यक्ति निकला जो फैक्ट्री में ही काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी गांधी नगर ने 17 जून 2025 को थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी फैक्ट्री से 16 जून को टुल्लू पम्प चोरी हो गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रमोद कोराम (28 वर्ष), निवासी कैमाडीह, थाना सीपत को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसके कब्जे से लगभग 5000 रुपये कीमती टुल्लू पम्प बरामद कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक राजेन्द्र साहू एवं कीर्ति पैकरा की विशेष भूमिका रही। पुलिस की तत्परता से मामले का जल्द खुलासा हुआ और चोरी गए सामान की भी बरामदगी हो सकी।