
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर / पूरा मामला बिलासपुर के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत मल्हार का है जहा के निवासी करने वाले लोगो ने जिलाधीश को आवेदन सौंपा जिसमें लेख है,
कि हम नगर पंचायत मल्हार में लगभग 30 वर्षों से 18 परिवार वार्ड क्रमांक 12, 13 एवं 15 (नई तालाब) किनारे हम ग्रामीण निवास करते आ रहे है और हम अपना जीवन यापन करते आ रहे है। विधिवत् रह रहे मकानो को बिजली बिल,मकान कर एवं अन्य रुप से कार्यलय नगर पंचायत मल्हार में कर जमा करते आ रहे है।

मकानों में आवास करते उपरांत स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत् हमको शौचालय का भी लाभ प्राप्त हुआ है। अकस्मात् नगर पंचायत मल्हार का पत्र क 2014 दिनांक 20.11.2024 के माध्यम से सूचना मिली कि यह जमीन अवैध रुप से कब्जा किये गये जमीनों को हटाये जाने के संबंध में नोटिस प्राप्त हुआ है।

जिस पर हम ग्रामीणवासी निवेदन करते है कि हम गरीब परिवारों को यथावत् स्थान पर निवास करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। इन सभी मांगो को लेकर के आज कलेक्टर के पास आए हुवे थे, जिस पर कलेक्टर द्वारा मस्तूरी एसडीएम को आवेदन भेज जॉच का आदेश दिया।