
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर। शहर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जगमल चौक निवासी राहुल ठक्कर से एक युवक ने शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 20 लाख रुपये की ठगी कर ली।
जानकारी के अनुसार, आरोपी आदित्य यादव ने पहले राहुल से संपर्क कर शेयर बाजार में निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच दिया। शुरुआत में उसने राहुल को नकली मुनाफे के स्क्रीनशॉट भेजे, जिससे राहुल का भरोसा जीत लिया। इसके बाद उसने धीरे-धीरे उसे लाखों रुपये का निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
कुछ समय तक आरोपी ने छोटे-छोटे मुनाफे दिखाकर राहुल को विश्वास में बनाए रखा, लेकिन जब असली मुनाफा आना बंद हुआ और आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया, तब राहुल को ठगी का अहसास हुआ।
इस पूरे मामले की शिकायत राहुल ने सिविल लाइन थाने में की। पुलिस ने आरोपी आदित्य यादव के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन निवेश के नाम पर किसी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और किसी भी प्रकार का लेन-देन सोच-समझकर करें।