
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / सकरी के ग्राम घुटकू में वर्षों से रह रहे मजदूर परिवार का आशियाना बिना कोर्ट के अंतिम आदेश के जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया। पीड़ित शनि सूर्यवंशी पिता स्व. सतीश सूर्यवंशी ने बताया कि वह व उनका भाई अजीत सूर्यवंशी बीते 25 वर्षों से शासकीय भूमि खसरा नंबर 3428 के एक हिस्से में कच्चा मकान बनाकर रह रहे थे। दोनों अत्यंत गरीब हैं और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

शनि ने आरोप लगाया कि ग्राम के ही चुन्नीलाल सूर्यवंशी, जो एक शासकीय कर्मचारी हैं, ने उनके खिलाफ न्यायालय गनियारी में बेदखली कामामला दायर किया था। उस आदेश के खिलाफ उन्होंने एसडीएम तखतपुर के न्यायालय में अपील दायर की है, जिसकी सुनवाई अभी जारी है। इसके बावजूद 26 जून को पटवारी, सचिव एवं कोटवार ने जेसीबी से उनके घर को बलपूर्वक ढहा दिया।
उन्होंने बताया कि इस बरसात के मौसम में उनका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे है, और किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने प्रशासन से निवास हेतु उचित व्यवस्था की मांग की है और दोषियों—चुन्नीलाल सूर्यवंशी, पटवारी, सचिव और कोटवार—के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।