
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर — जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को राजीव गांधी सभा कक्षा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि से हुई। इसके बाद कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, सड़क, पेयजल और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए किसानों को समय पर बीज, खाद, कीटनाशक और तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया। साथ ही नहरों और छोटे जलाशयों की सफाई व मरम्मत की मांग भी उठाई गई।

स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की संख्या बढ़ाने की बात कही गई। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं में सुधार, शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया।
मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल और सड़क निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। सभी सदस्यों और अधिकारियों ने जिले के सर्वांगीण विकास के लिए समन्वय के साथ काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।