
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / अवैध धर्मांतरण के मुद्दे पर एक बार फिर विवाद गहराता नजर आया। रविवार को तोरवा थाना क्षेत्र के केंवटपारा स्थित बैथलहम चर्च में संडे प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची, जिसके बाद मामला गरमा गया।
पुलिस के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी चर्च पहुंचे, जिसे देखकर चर्च में मौजूद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। महिलाओं को सामने लाकर विरोध जताया गया, जिससे पुलिस को बिना कार्रवाई लौटना पड़ा। इसके बाद ईसाई समुदाय के लोग रैली निकालकर थाने पहुंचे और हिंदू संगठन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

कुछ देर बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। ईसाई पक्ष ने महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाया, वहीं हिंदू संगठन ने पथराव की बात कही।

स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अतिरिक्त बल बुला लिया। तोरवा थाना छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत करने की कोशिश की।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि चर्च में ईसाई मिशनरियों की फंडिंग से हिंदुओं को लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। वहीं, ईसाई समुदाय का कहना है कि उनके धार्मिक आयोजनों में बाधा डाली जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।