
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / शहर में अवैध रूप से हुक्का फ्लेवर और उससे जुड़ी सामग्री की बिक्री पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को तारबाहर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने सीएमडी चौक और अग्रसेन चौक में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल ₹2,57,120 की हुक्का सामग्री जब्त की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो स्थानों पर हुक्का फ्लेवर की अवैध बिक्री हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने पहले सीएमडी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास प्रदीप वाधवानी (42) को पकड़ा। उसके घर से ₹2,28,910 की हुक्का सामग्री बरामद हुई।
इसके बाद अग्रसेन चौक स्थित गुप्ता पान सेंटर में दबिश दी गई, जहां से संचालक पवन गुप्ता (24) से ₹28,210 की हुक्का सामग्री जब्त की गई। दोनों के खिलाफ COTPA एक्ट की धारा 4 व 21(1) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।