
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के घर में भीख मांगकर वर्षों से संजोई गई नकद रकम और घरेलू उपयोग की सामग्री चोरी हो गई। यह घटना बीते 19 जून की रात की है, जब अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसपैठ की और एक लाख रुपये नकद सहित कई आवश्यक वस्तुएं लेकर फरार हो गए। पीड़िता जीनत सूखबाई, पति मेघुराम, वार्ड 19/11, अंबेडकर आवास बंधवापारा सरकंडा की निवासी हैं।

पीड़िता के अनुसार, यह रकम उन्होंने विभिन्न जिलों में भीख मांगकर बड़ी मुश्किल से एकत्र की थी, जिसे वे भविष्य की जरूरतों और उपचार आदि के लिए संभाल कर रखे हुए थीं। चोरी की रात बदमाशों ने ताले काटकर कमरे में प्रवेश किया और नगदी समेत कई महत्वपूर्ण वस्तुएं ले गए। चोरी की इस घटना से पीड़िता और उनके पति मानसिक रूप से काफी व्यथित हैं।
जीनत सूखबाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि चोरों ने न सिर्फ धनराशि चुराई, बल्कि उनके भरोसे को भी गहरी चोट पहुंचाई है। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से भी गुहार लगाई है कि उन्हें इस संकट की घड़ी में आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
वहीं, पीड़िता ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में शीघ्र जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और चोरी गई नकदी एवं सामग्री की बरामदगी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उनके जैसे गरीब परिवारों के लिए त्वरित सहायता राशि की व्यवस्था की जाए, ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।