
क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।
प्रार्थी विधेन्दु शुक्ला निवासी जबड़ापारा सरकण्डा का दिनांक 03.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह स्पोर्ट्स टीचर है जो शाम करीब 07.00 बजे वह अपने पत्नि के साथ शनिचरी बाजार सब्जी खरीदी करने स्कूटी से जा रहा था तभी गली में नीरज पवार अपने हाथ में रखे धारदार चाकू दिखाते हुये जबरन रास्ता रोककर अष्लील गाली गलौच कर शराब पीने के लिए 1000रू. मांगने लगा पैसा नही देने पर क्षुब्ध होकर हाथ झापड़ से मारपीट करने लगा तथा चाकू दिखाकर तुझे एवं तेरी पत्नि को जान से खत्म कर दूंगा कहते हुये

स्कूटी में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा बदमाष को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेष पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश कर जबड़ापारा सकुनत में घेराबंदी कर आरोपी नीरज पवार उर्फ शिकारी को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये धारदार चाकू बरामद कराया जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 04.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।