
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / अब ठगों को न तो कानून का डर है और न ही पुलिस का। इतना दुस्साहस कि पुलिस अफसरों के नाम का सहारा लेकर ठगी करने से भी नहीं चूक रहे। बिलासपुर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी रश्मित कौर चावला के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर साइबर ठग ने ठगी की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार, ठग ने डीएसपी के फोटो और नाम का उपयोग कर व्हाट्सएप पर फर्जी अकाउंट बनाया और डीएसपी के परिचितों को मैसेज भेजकर फर्नीचर बेचने की बात कही। साथ ही पैसों की मांग भी की जा रही थी।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब डीएसपी के परिचित कौशलेंद्र कुमार को व्हाट्सएप पर यह संदिग्ध मैसेज मिला। चूंकि वे डीएसपी को निजी तौर पर जानते हैं, उन्हें शक हुआ और उन्होंने सीधे डीएसपी से संपर्क किया। बातचीत के बाद उन्होंने स्क्रीनशॉट भेजकर पूरी जानकारी साझा की।
डीएसपी रश्मित कौर ने तुरंत सिविल लाइन थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फर्जी अकाउंट की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना दिखाती है कि साइबर ठग अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसे में आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी संदिग्ध मैसेज या कॉल पर बिना पुष्टि किए जवाब न दें।
पुलिस प्रशासन ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, साइबर गाइडलाइंस का पालन करें और किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूकता बनाए रखें। यह घटना चेतावनी है कि अब सुरक्षा केवल कानून से नहीं, जागरूकता से भी जुड़ी है।