
डॉ राहुल ने निभाई अहम जिम्मेदारी, सुप्रीमो दीपक बैज ने दी पूरी सोशल मीडिया टीम को बधाई:-
बीते 7 जुलाई रायपुर में आयोजित किसान जवान संविधान जनसभा के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का आगमन हुआ जिसमें प्रदेश सोशल मीडिया की टीम द्वारा एक ट्विटर ट्रेंड चलाया गया जो कि पूरे राष्ट्र में नंबर दो का स्थान हासिल करने में सफल हुआ जिसके तत्वाधान में आज 9 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी द्वारा सोशल मीडिया टीम को उनके निज निवास में मिलने हेतु आमंत्रित किया गया जिसमें संयोजक मनी वैष्णव जी द्वारा पूरी टीम को लेकर श्री दीपक बैज जी के समक्ष प्रस्तुत हुए और पूरा सोशल मीडिया का कार्य का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तत्पश्चात सुप्रीमो श्री दीपक बैज जी द्वारा पूरी टीम को बधाई एवं उत्साह

उमंग से उनके द्वारा सम्मान किया गया इस सोशल मीडिया के कार्य में डॉक्टर राहुल सिंह ने भी अपना अहम किरदार निभाया और अपनी सार्थकता साबित की उनकी और उनकी बिलासपुर की पूरी टीम ने पूर्ण रूप से कांग्रेस के प्रति समर्पित होकर ट्विटर ट्रेड में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, अध्यक्ष दीपक बैज जी द्वारा पूरी टीम को मोटिवेट एवं सपोर्ट किया गया जिससे प्रदेश सोशल मीडिया के पदाधिकारी में उत्साह उमंग देखा गया! डॉ राहुल की नियुक्ति ने यह साबित कर दिया की विपरीत परिस्थितियों में वे एवं उनकी पूरी टीम,सोशल मीडिया का प्रभार संभालने का संपूर्ण माद्दा रखते हैं!