
ब्यूरो रिपोर्टर दिनेश आहुजा
अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की बिलासपुर इकाई ने पौधरोपण का कार्यक्रम किया।

बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की बिलासपुर इकाई ने पौधरोपण का कार्यक्रम किया। अध्यक्ष शीतल लाठ के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। सिविल लाइन पुलिस थाने में सभी ने आम,
पपीता, तुलसी, बेल पत्र, जामुन आदि के पौधे लगाए। इस अवसर पर सम्मत राम साहू, जगदीश राठौड़, पुन्नू खांडे, सोनू पाल, निविता जालान, तान्या जाजोदिया, सुलोचना अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मोहन अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।