
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / कलेक्टर कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में हर मंगलवार की तरह इस सप्ताह भी जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। कार्यक्रम में कलेक्टर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और अधिकांश मामलों में त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया।

जनदर्शन में विकलांग सहायता, अटल आवास योजना, बिजली-पानी की सुविधा, महतारी वंदन योजना, अवैध कब्जा, छात्र आधार कार्ड त्रुटि, पेंशन, खेती-किसानी, खाद-बीज वितरण, ट्राईसाइकिल, तथा बढ़ते अपराध जैसे विषयों पर शिकायतें दर्ज की गईं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे गंभीरता से समस्याओं का संज्ञान लें और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें।

मस्तूरी के ग्राम सरगांव निवासी पुरानीक मनहर ने बताया कि उसकी बैटरी साइकिल की बैटरी महीनों से खराब है और वह कई बार चक्कर काट चुका है। इस पर नगर निगम कमिश्नर ने आश्वस्त किया कि जल्द ही नई बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, कोटा क्षेत्र के ग्राम इमलीपारा की करीना खांडे ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री जनधन योजना और महतारी वंदन योजना से सहायता दिलाने की मांग की। साथ ही शासन की किसी योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने की गुहार भी लगाई।
कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि हर फरियादी को गंभीरता से सुना जाए और नियमानुसार शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। जनदर्शन में आई शिकायतों पर समय-सीमा में कार्रवाई करने की भी बात कही गई।