
संवाददाता सुरज वाधवानी
अखिल भारतीय हिंदू परिषद में नई नियुक्तियां, संगठन में नई ऊर्जा का संचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू परिषद ने अपने संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण पदों पर नई नियुक्तियों की घोषणा की है। यह नियुक्तियां प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे जी के अनुशंसा पर एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री महंत योगी राजकुमार नाथ के आदेशानुसार आज दिनांक 22 जुलाई 2025 से तत्काल प्रभाव से की गईं।
प्रदेश स्तर पर हुए इस महत्वपूर्ण निर्णय में उत्कर्ष गरेवाल चंद्रभान मंगतनी को प्रदेश मंत्री तथा तुषार वर्मा को कार्यकारी जिला अध्यक्ष, जिला बिलासपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन दोनों पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे एवं प्रदेश संगठन महामंत्री गणेश तिवारी द्वारा विधिवत नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।

प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे ने इस अवसर पर कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज में “सबका साथ, सबका सम्मान” की भावना को और मजबूत करना है तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा है कि वे संगठन की नीतियों, नियमों और उद्देश्यों के प्रति समर्पित रहकर हिंदू समाज के उत्थान एवं सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
प्रदेश संगठन महामंत्री गणेश तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि उत्कर्ष गरेवाल चंद्रभान मंगतनी और तुषार वर्मा जैसे युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की नियुक्ति से संगठन की कार्यशैली में नई ऊर्जा का संचार होगा और बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में हिंदू परिषद के सेवा एवं जागरूकता कार्यक्रमों को नई दिशा मिलेगी।
नवनियुक्त प्रदेश मंत्री उत्कर्ष गरेवाल एवं चंद्रभान मंगतानी ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। वहीं, कार्यकारी जिला अध्यक्ष तुषार वर्मा ने भी अपने वक्तव्य में संगठन के विस्तार और सामाजिक सेवा में अपनी पूरी क्षमता से योगदान देने का संकल्प दोहराया।
इन नियुक्तियों के बाद प्रदेशभर में संगठन के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में संगठन की गतिविधियां और अधिक प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ेंगी।