
दुष्कर्म के आरोपी के विरूद्ध थाना तारबाहर पुलिस का प्रहार।फरार आरेापी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
बिलासपुर /प्रार्थिया/पीडिता थाना आकर लिखित आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 05.03.2024 को आरोपी कृष्ण कुमार यादव के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर आरोपी द्वारा तारबाहर में स्थित किराये का मकान में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया था कि रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा

त्वरित कार्यवाही करने निर्देश दिया गया निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन पर निरी. कृष्णचंद सिदार थाना प्रभारी थाना तारबाहर द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पता तलास किया गया आरोपी आरसीपुरम हैदराबाद में वेबसाइड प्रोजेक्ट में काम करने की सूचना एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर दिनांक 25.07.2025 को हैदराबाद जाकर आरोपी को आरसीपुरम् से पुलिस अभिरक्षा में लेकर एवं आरोपी कृष्ण कुमार यादव द्वारा अपना कृत्य स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.07.2025 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार ,उपनिरी रामनरेश यादव आर. भागीरथी गेंदले, राहुल राजपूत, का सराहनीय योगदान रहा।