
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
रायपुर न्यूज / राजधानी रायपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री दयाल दास बघेल विशेष रूप से शामिल हुए।

मुख्यमंत्री साय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रायपुर में सतनामी समाज के बहुउद्देशीय भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपये की घोषणा की और गिरौदपुरी स्थित मड़वा महल के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही 10वीं–12वीं के 100 मेधावी विद्यार्थियों को पाँच–पाँच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।

बलौदाबाजार कांड को लेकर समाज की ओर से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि निर्दोषों को सजा न मिले। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि जांच के लिए पहले ही एक उच्चस्तरीय समिति गठित की जा चुकी है, जिसमें हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश भी शामिल हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में गिरौधपुरी में विश्व का सबसे ऊँचा जैतखाम बनवाने का सपना साकार हुआ और समाज के विकास के लिए अनेक कार्य किए गए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “प्रगतिशील” शब्द समाज की दूरदृष्टि का परिचायक है और वह बाबा गुरु घासीदास जी के सिद्धांत “मानव-मानव एक समान” के अनुयायी हैं।
मंत्री दयाल दास बघेल ने समाज के युवाओं को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में नौ राज्यों – असम, राजस्थान, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से समाजजन शामिल हुए।
समारोह में एल.एल. कोशले को अध्यक्ष समेत 25 से अधिक पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सुश्री अंजली बरमाल को और युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी प्रदीप श्रृंगी को सौंपी गई।